इटारसी। मतगणना के दौरान जो प्रत्याशी जीता, प्रमाण पत्र देते समय उसे हारा घोषित किया और हारे को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया। अब इस बड़ी गड़बड़ी के खिलाफ अधिकारियों से दोबारा मतगणना की मांग की है, यदि मांग नहीं मानी गयी तो हाईकोर्ट का रुख करेंगे। यह बात आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर ने कही है।
आदिवासी सेवा समिति की आज रविवार को हुई बैठक में यह मुद्दा जोरशोर से उठा। ग्राम पंचायत बाबईखुर्द से पहले मतगणना अधिकारी ने श्रीमती संगीता धुर्वे को विजयी घोषित किया लेकिन 14 जुलाई 2022 को जब जीते हुए प्रत्याशी को सर्टिफिकेट वितरण होने जा रहा था, तब संगीता धुर्वे के स्थान पर प्रत्याशी श्रीमती मालती बाई को विजयी घोषित कर दिया।
इस संबंध में समिति के कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत बाबई खुर्द के 30 से 35 लोग अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी से मिलने पहुंचे एवं समस्या के निदान हेतु निवेदन किया। 18 जुलाई 2022 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष अपनी याचिका पुन: मतगणना हेतु दायर की जाएगी। समिति का कहना है कि संगीता धुर्वे ने 4 दिन तक प्रत्येक गांव में जाकर ढोल बाजे के साथ मिठाई बांटी और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। लेकिन पीठासीन अधिकारी ने गलत अंक जुडऩे से हार की घोषणा कर दी। प्रत्याशी ने आदिवासी सेवा समिति तिलकसिंदूर से न्याय दिलाने की मांग की है।
बैठक में समिति अध्यक्ष बलदेव तेकाम, संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, उपाध्यक्ष मन्नालाल, जितेंद्र इवने, सलाहकार अवध राम कुमरे, जगदीश ककोडिय़ा, जैकी धुर्वे, कृपाराम तुमराम, विजय सल्लाम, अशोक सल्लाम, बद्री डोरीलाल चीचाम, मीडिया प्रभारी विनोद वारिवा सहित अन्य समिति के लोग उपस्थित रहे।
संगठन का विस्तार किया
आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए अनिकेत उईके को आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। ग्राम कालियाखेड़ी निवासी चिंटू दरबार को समिति का सचिव नियुक्त किया है। दोनों ही पदाधिकारी को कार्यक्षेत्र सिवनी मालवा सौंपा है। अनिकेत उईके ने जिला पंचायत चुनाव में वार्ड 3 से जिला सदस्य के प्रत्याशी के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया, इसी को देखते हुए उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है।