इटारसी। कवि भवानी प्रसाद मिश्र आडिटोरियम में महादलित परिसंघ के तत्वावधान में वाल्मीकि समाज (Valmiki Samaj) एवं मोहल्ला विकास समिति वार्ड 23 ने वाल्कीकि जयंती मनायी।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), मुख्य वक्ता उमेश पिंपरे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महादलित परिसंघ, अतिथि हेमेश्वरी पटले सीएमओ (Hemeshwari Patel CMO), राजेश चिंतामन मुख्य सुरक्षा अधिकारी भारतीय खाद्य निगम इटारसी, जगदीश मालवीय विधायक प्रतिनिधि, राजा तिवारी सांसद प्रतिनिधि, ताराचंद राठौर नगर पटैल वाल्मीकि समाज, गणेश चावरे नगर उप पटेल वाल्मीकि समाज, अंजना तिवारी अध्यक्ष लायंस क्लब ‘सुदर्शनÓ इटारसी, विशाल कल्याने जिलाध्यक्ष महादलित परिसंघ भोपाल, राजकुमार दुबे सचिव मोहल्ला विकास समिति, कल्पेश अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा, जोगिंदर सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष, राकेश जाधव पूर्व पार्षद उपस्थित रहे।
अतिथियों को स्वागत महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना, महिला प्रदेश अध्यक्ष राधा मैना, याशिका अदवाल, संजय युवने, शुभम मछंदर, अनुज कुरेलिया, विभा मैना, विजयलक्ष्मी मैना ने किया। गौरी मैना ने गीत, सरस्वती वंदना दर्शना युवने एवं आयुष हाथिया, राधा मैना द्वारा स्वरचित डॉ. अंबेडकर पर गीत प्रस्तुत किया। नन्हीं बालिका प्रियांशी बडग़ूजर एवं मानसी अदवाल ने नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में युवा कम्युनिकेटर विज्ञान संचारिका आशी चौहान ने महिला सशक्तिकरण एवं हम विकास कैसे कर सकें, इस पर अपनी बात रखी। मोहल्ला विकास समिति सचिव राजकुमार दुबे ने कहा कि समरसता के भाव से हम सब मिलकर महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन करते हैं।
विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय ने अपने उद्बोधन में सभी को बधाई दी। उमेश पिंपरे ने कहा कि पूरे भारत में 22 करोड़ से लगभग सफाई पेशे से जुड़ी जातियों के लोग रहते हैं जिनको शैक्षणिक, राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक दिशा में सही मुकाम मिलना चाहिए। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि हम जल्द सफाई कर्मचारियों के मकानों के पट्टे आवंटित कराएंगे और उन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने का कार्य करेंगे। मुकेश चंद्र मैना द्वारा ने विधायक डॉ. शर्मा का ध्यान मालवीयगंज प्रतापपुरा में रहने वाले स्वच्छता कर्मचारियों के मकानों की ओर दिलाया जहां मकान जर्जर अवस्था में हैं, सुव्यवस्थित कालोनी बनवाने की मांग की।
डॉ. शर्मा जी ने कहा कि शीघ्र ही जो मांग रखी हैं वह शासन के साथ बैठकर रखेंगे और लार्ड कमेटी का गठन भी हम कराएंगे। जिन लोगों को रहने के पट्टे नहीं दिये हैं उन लोगों को भी पट्टे दिलवायंगे। जल्द ही महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। कार्यक्रम में पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, पूर्व नपाध्यक्ष पंकज चौरे, संतोष राजवंशी, अनिल गेलानी, देवेंद्र पटेल, आशीष मालवीय, रोहित अहिरवार, अनुज कुरेलिया, गुड्डू अदवाल, अन्ना अदवाल, विशाल नरवारे, राजेश नरवारे सहित वाल्मीकि समाज एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपिस्थत रहे। समस्त अतिथियों को वाल्मीकि समाज के नगर पटेल ताराचंद राठौर एवं उप पटेल गणेश चावरे ने अभिनंदन पत्र एवं शाल-श्रीफल भेंट किए गए।