बारिश से गिरा मकान, महिला को देंगे पीएम आवास का लाभ

नपा अध्यक्ष ने किया वार्ड 17 में निरीक्षण,  पानी निकासी न होने की समस्या भी देखी

इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) ने वार्ड 17 का दौरा किया। यहां वार्ड पार्षद के सुपुत्र अभिषेक साहू ने तेज बारिश से गिरे एक महिला का मकान दिखाया। मकान को क्षतिग्रस्त देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे (Municipality President shri Choure) ने महिला को आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास स्वीकृत कराया जाएगा।

महिला जिजिया बाई ने नपा अध्यक्ष को बताया कि मकान तक आने के लिए रोड भी नहीं है। जिस पर श्री चौरे ने रोड निर्माण का आश्वासन दिया। इसके अलावा पार्षद पुत्र अभिषेक साहू ने वार्ड में कुछ अन्य हिस्से में भी नपा अध्यक्ष का निरीक्षण कराया। कुछ नालियां बताई, ये वे नाली है जिनसे पानी की निकासी नहीं होती।

समस्या देखकर अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि सर्वे कराकर यहां ड्रेनेज की व्यवस्था कराएंगे। इस अवसर पर पार्षद वार्ड 19 राहुल प्रधान, युवा भाजपा नेता शुभम ठाकुर, वैभव शर्मा, शुभम चौबे, अजय यादव, मदन रैकवार, खेमचंद मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *