स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : दीवारों पर पेंटिंग से दिए जा रहे स्वच्छता संदेश

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) में नगर को बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिए वाल पेंटिंग (walls painting) का सहारा लिया जा रहा है। वाल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरुक करने स्वच्छता संबंधी जागरुकता संदेश लिखकर चित्र बनाये जा रहे हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के लिए केंद्रीय टीमें संभवत: मार्च में शहर में आएगी। इसमें शहर को बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिए नगर पालिका (Nagar Palika Itarsi) वाल पेंटिंग का सहारा ले रही है। इ

सके तहत सड़कों के किनारे सरकारी भवनों और दीवारों पर पेंटिंग से लोगों को स्वच्छता के संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। पुरानी नगर पालिका के सामने के पास से दीवार पर वाल पेंटिंग करायी गयी है। इसके अलावा रेस्ट हाउस (Rest House Itarsi)की दीवार और अन्य स्थानों पर भी वाल पेंटिंग का काम चल रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) ने कहा कि ये संदेश मन व मस्तिष्क में सकारात्मक संदेश छोड़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनेंगे।