संत गाडगे महाराज की प्रतिमा का अनावरण 23 को

इटारसी। रजक समाज (Rajak Samaj) के तत्वावधान में संत बाबा गाडगे जी (Sant Baba Gadge ji) की प्रतिमा का अनावरण समारोह उनकी 146 वी जयंती पर 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे ऑडिटोरियम (Auditorium) के सामने स्थित चौराहे पर होगा। इस दौरान सुबह 9 बजे शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) प्रतिमा का अनावरण करेंगे। विशिष्ट अतिथि मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), विशेष अतिथि संदीप रजक कमिश्रर निशक्तजन (Sandeep Rajak Commissioner Disabled), एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patel), वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya) रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद अभिषेक कनोजिया करेंगे।

%d bloggers like this: