इटारसी। आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष पंकज चौरे, नगर दण्डाधिकारी मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ नपा हेमेश्वरी पटले, तहसीलदार इटारसी विनय प्रकाश सिंह, नपा इंजीनियर, पार्षद मनीषा अग्रवाल, श्रीमति कौर, जयप्रकाश अग्रवाल और अनेक भाजपा युवा नेताओं ने गोवा मुक्ति आंदोलन के स्वतंत्रता संग्राम सैनानी मूलचंद गिरोटिया के निवास पर पहुंचकर उनका शाल, श्रीफल, गुलदस्ते से स्वागत कर सम्मान किया।
मंडी विधायक प्रतिनिधि और सांसद प्रतिनिधि ने किया सम्मान
आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गोवा स्वतंत्रता मूलचंद गिरोटिया निवास पर पहुंचकर उनका शाल श्रीफल गुलदस्ते से स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गोविंद बांगड़, मंडी सचिव श्री मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि मंटू ओसवाल, प्रांगण प्रभारी कैलाश बामणिया,ओम प्रकाश मालवीय, अनिल निरंजन, राजेश कुमार इंगले,अनिल राठी,जयप्रकाश अग्रवाल उपस्थित थे।