ईवीएम का द्वितीय रेंडमाईजेशन कार्य किया

इटारसी। नगरपालिका चुनावों (Municipal Elections) के अंतर्गत पार्षद पद निर्वाचन हेतु ईवीएम (EVMs) का द्वितीय रेंडमाईजेशन (Randomization) कार्य आज अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर इटारसी (Sub-Divisional Officers and Returning Officers Itarsi) के कार्यालय में संपन्न किया।
इस अवसर पर नगर पालिका चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। रिटर्निंग ऑफिसर मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officers) से इटारसी के लिए 198 कंट्रोल यूनिट और 200 बैलेट यूनिट प्राप्त हुई हैं। नगर पालिका निर्वाचन में आरओ लेबल (RO Labels, Machines) का द्वितीय रेंडमाईजेशन कार्य आज कराया गया। निर्वाचन के दौरान यदि मशीनों में कोई खराबी आती है, तो उसके लिए भी तत्काल मशीन बदलने की तैयारी है। नगर पालिका निर्वाचन के लिए हमारी ओर से तैयारियां पूर्णता की ओर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: