स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का मेला लगा

होशंगाबाद। आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) कार्यक्रम के अंतर्गत दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (Deendayal National Urban Livelihood Mission) के तहत नगर पालिका होशंगाबाद द्वारा महिला स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का मेला तिलक भवन सेठानीघाट होशंगाबाद में 22 से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी होशंगाबाद माधुरी शर्मा (CMO Madhuri Sharma) ने बताया है कि मेले में होशंगाबाद एवं इटारसी निकाय के स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित सजावटी सामान, दीपक, क्रोशिया की बुनाई के सामान, मसाले, मशरूम, जूट के उपयोगी सामान एवं अन्य उपयोगी वस्तुओं का विक्रय मेले के माध्यम से किया जाएगा। यह मेला 22 से 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा।

%d bloggers like this: