Video CMO’s Appeal : इटारसी के गौरव दिवस की तैयारी शुरु, 23 को होंगे रंगारंग आयोजन

इटारसी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के आह्वान पर प्रदेश के अनेक शहरों में गौरव दिवस मनाये जा रहे हैं। इटारसी नगर का गौरव दिवस (Itarsi Nagar’s pride day) 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। नगर पालिका (Municipality) द्वारा इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) ने नगर के लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे 23 अप्रैल को नगर पालिका की स्थापना दिवस के अवसर पर नगर के गौरव दिवस को मनायें और अपने-अपने घरों में साज-सज्जा करें, रंगोली सजाएं।

नगर पालिका इस दिन जयस्तंभ चौक (Jaystambh Chowk) पर गौरव दिवस के आयोजन करेगी। श्रीमती पटले ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस दिन होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस दिन सुबह और शाम को आयोजन किये जाएंगे।



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: