बाढ़ की तैयारी : नपाध्यक्ष ने किया बस्तियों का दौरा, अलर्ट रहने निर्देश

– नागरिकों से बातचीत करके परेशानियों को जाना
– नगर पालिका के अमले को अलर्ट रहने कहा
– राहत शिविरों में पर्याप्त इंतजाम के दिऐ निर्देश
इटारसी। पिछली शाम से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आज सुबह से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने बस्ती में दौरा कर हालात का जायजा लिया और नगर पालिका के अमले को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं।
लगातार बीती रात से हो रही तेज बारिश को देखते हुये नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे शहर में निकले और नदी नालों पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये। शहर के नागरिकों से भी नगरपालिका अध्यक्ष ने अपील की है कि जलभराव की स्थिति किसी भी क्षेत्र में उतपन्न हो तो तत्काल इसकी सूचना मुझे मेरे नंबर पर दें।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे रात में अपने पार्षद साथियों के साथ ही अधिकारियों से संपर्क में रहने के साथ ही श्री चौरे सुबह से ही ऐसे क्षेत्रों में पहुंचकर खुद वस्तुस्थिति देख रहे हैं। वे सुबह पुरानी इटारसी के वार्ड 01, 03, 04, 06, 08, 09 पहुंचे। यहां घाटली रपटा, बंगलिया पुल, अवाम नगर पुल पर पानी की स्थिति देखी और नागरिकों से पूछा कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है। आवाम नगर में गुल्जू सिद्धीकी ने उनके साथ पुल का निरीक्षण किया। इसके अलावा नाला मोहल्ला में पार्षद कुंदन गौर, शुभम गौर, युवा नेता रोहित अहिरवार ने उन्हें क्षेत्र के नागरिकों से मिलाया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने मालवीयगंज के नदी मोहल्ला में पहुंचकर नागरिकों के हालचाल जाने व नदी में पानी की स्थिति देखी।

अधिकारियों को अलर्ट रहने दिए निर्देश

नगरपालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साफ तौर पर कहा है कि यदि बारिश तेज होती है और बाढ़ की स्थिति बनती है तो नागरिकों के ठहरने के लिए अलग अलग एरियों में पूरे इंतजाम तत्काल कर लिए जाएं और भोजन की व्यवस्था भी आपातकाल में तत्काल हो ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं सफाई अमले को कहा है कि वे पुल व पुलियाओं पर लगातार निरीक्षण करते हुए देखें कि कहीं कचरा तो जमा नहीं हो रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: