इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) का आगाज हो चुका है, ऐसे में शहर के नागरिकों और दुकानदारों से अपेक्षा है कि वे इसमें सहयोग कर अपने शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। जो लोग पिछले वर्षों में समझाईश के बावजूद ऐसी आदतों में सुधार नहीं ला रहे हैं, उनको नगर पालिका नोटिस (Nagarpalika notice) दे रही है।
शनिवार को संभाग आयुक्त जब निरीक्षण पर थे तो उन्होंने ऐसे कुछ स्थान देखे और नगर पालिका को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। नगर पालिका रेलवे स्टेशन (Nagarpalika Railway Station)के सामने व्यापार कर रहे गुमटी संचालकों को कचरा फैलाने पर नोटिस थमाये हैं। इसी तरह से नेशनल हाईवे पर कुछ दुकानदारों के यहां भी बड़ी मात्रा में कचरा फैला दिखा तो उनको भी नोटिस दिये गये हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patel) ने कहा कि अभी नोटिस दिये हैं और यदि इन लोगों ने दुकान के सामने डस्टबिन रखकर उसमें कचरा रखना और परिसर को साफ रखना प्रारंभ नहीं किया तो ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
