इटारसी। नगर पालिका कार्यालय (Municipal Office) में आज राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) मनाया।
इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी (Office Superintendent Sanjay Sohni) ने बताया कि 2-3 दिसंबर की रात भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में हर साल 2 दिसंबर को भारत में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। इतने सालों बाद आज भी पूरी दुनिया में इतिहास की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदूषण आपदा के रूप में जाना जाता है। 1984 की उस गैस त्रासदी के दौरान प्राण गंवाने वाले लोगों की याद करने और प्रदूषण नियंत्रण कृत्यों के महत्व से हर व्यक्ति को अवगत कराने के लिए 2 दिसंबर का दिन राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के रूप में चिन्हित किया गया।
इस अवसर पर सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी (Assistant Engineer Meenakshi Choudhary )ने बताया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को प्रदूषण रोकने वाले कानूनों की जानकारी देना औद्योगिक आपदा प्रबंधन तथा नियंत्रण के प्रति जागरुक करना और सामूहिक प्रयास के माध्यम से प्रदूषण को रोकने के लिए जागरुकता फैलाना है।
