12 करोड़ रुपये की राशि बकाया
इटारसी। नगरपालिका परिषद (Municipal Council) की राजस्व समिति की बैठक में नगर पालिका की आय बढ़ाने राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। बताया गया है कि नगर पर 12 करोड़ रुपए के विभिन्न करों की राशि बकाया है। बैठक की अध्यक्षता सभापति अमृता मनीष ठाकुर ने की। बैठक में सीएमओ हेमेश्वरी पटले, पार्षद व समिति सदस्य धर्मदास मिहानी, सीमा भदौरिया, राहुल प्रधान सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया कि नगरपालिका नीमवाड़ा के सामने स्थित जनता मार्केट का सर्वे कराएगी। सर्वे टीम गठित की है, जो कि दुकानदार का नाम, नजूल पट्टा भूमि का साइज व चतुर्सीमा लेकर आएगी।
बैठक में शहर के विकास के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारियों से कहा गया कि वे राजस्व की वसूली में तेजी लाएं, जिससे नपा की आमदनी बढ़े। सभापति अमृता ठाकुर ने सीएमओ से कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में करीब 12 करोड़ रुपये की वसूली होनी है, जिसमें से अभी वसूली की स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए सितंबर माह में 70 प्रतिशत वसूली हो जाए। इसके अलावा बाजार क्षेत्र में जो भी बाजार बैठकी शुल्क वसूल रहा है उन पर नजर रखी जाए, क्योंकि बिना रसीद के पैसे वसूले जा रहे हैं। सीएमओ ने इस पर संज्ञान लेकर कर्मचारियों से कहा इस तरह की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। बैठक में तय हुआ कि बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किए जाएंगे और यदि वे इस नोटिस टाइम में पैसा जमा नहीं करते हैं तो उनकी दुकान व परिसर सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
लैंड रिकार्ड बनाने के दिए निर्देश-
राजस्व सभापति अमृता मनीष ठाकुर ने सीएमओ से कहा कि वे नगरपालिका की इटारसी व आसपास मौजूद भूमि का रिकार्ड बनवाकर उन्हें प्रस्तुत करें ताकि शहर विकास के लिए आगामी प्रोजेक्ट बनाते समय पता हो कि कहां कितनी जमीन मौजूद है।