नगरपालिका अध्यक्ष ने पुरानी इटारसी में बन रहे नाले का किया निरीक्षण

– कहा, गुणवत्ता से समझौता नहीं हो, वे मटेरियल की लैब में जांच करा सकते हैं
– निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा बाढ की समस्या दूर हो इस तरह का हो निर्माण
– 85 लाख रुपये लागत से आजाद चौराहे से माठियाबाबा तक बन रहा है कवर्ड नाला
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे ने दोपहर में पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में करीब 85 लाख रुपये लागत से बन रहे नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ (CMO) हेमेश्वरी पटेल, एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडे के अलावा भाजपा पुरानी इटारसी मंडल (BJP Old Itarsi Mandal) अध्यक्ष मयंक मेहतो, वार्ड 19 के पार्षद राहुल प्रधान, गोविंद मेहतो, रौनक मालवीय, शशांक मालवीय, रूपेश शर्मा, संजय युवने व अन्य मौजूद थे।
नाले के निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने सीएमओ व इंजीनियर्स (Engineers) को कहा कि पानी ठीक ढंग से आगे बहे यह व्यवस्था हो और बाढ की स्थिति इसके निर्माण के बाद न हो, इसका ख्याल रखा जाए। इसके अलावा अध्यक्ष श्री चौरे ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक रखने के निर्देश दिए हैं, कहा कि वे लैब ( Lab) में टेस्टिंग (Testing) भी करा सकते हैं इसलिए गुणवत्ता से समझौता न हो।

बाढ़ से टूटी दीवार देखी

यहां आगे गोंडी मोहल्ला में बाढ़ के दौरान टूटी एक मकान की दीवार को देखने के लिए संजय युवने के साथ नपाध्यक्ष पहुंचे। मोहल्ले में एक बुजुर्ग महिला ने अपनी झोपड़ी दिखाते हुए उसे पक्का बनाने मांग की। जिस पर नपाध्यक्ष ने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि यहां जितने भी कच्चे मकान हैं, सबको पक्का कराएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *