विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष ने देखीं वार्ड 11 में समस्याएं

इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा (Former Assembly Speaker Dr Sitasaran Sharma) व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) ने दोपहर में वार्ड 11 का निरीक्षण किया। यहां वार्ड पार्षद अमित विश्वास ने उन्हें इंदिरा कॉलोनी (Indira Colony) व बंगाली कॉलोनी (Bengali Colony) के एक नाले से पानी की निकासी की समस्या बताई।
समस्या देखने के बाद विधायक डॉ शर्मा ने नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे से कहा कि वे उपंयत्री को निर्देशित करते हुए नाले से पानी की निकासी और उसके व्यवस्थित निर्माण की व्यवस्था कराएं। निरीक्षण के दौरान साथ में नगरपालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, मनीष ठाकुर, राहुल चौरे, अभिषेक तिवारी, वार्ड के नागरिक एमएल गौर, नेपाल चक्रवती, दीपक पवारिया, नीरज चौरे, राजू अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: