शराब दुकान को गंदगी फैलाने पर मिलेगा नोटिस

– नगरपालिका अध्यक्ष और स्वास्थ्य सभापति ने किया निरीक्षण
– सोशल मीडिया पर गंदगी पर आकर्षित कराया था ध्यान
इटारसी। सोशल मीडिया (Social Media) पर वार्ड 11 के एक युवक ने बैल बाजार एरिया में गंदगी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। यह शिकायत नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) के संज्ञान में पहुंची। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे दोपहर में बैल बाजार क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान इनके साथ स्वास्थ विभाग के सभापति राकेश जाधव, सभापति मनजीत कलोसिया, वार्ड पार्षद अमित विश्वास, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, कुलदीप रघुवंशी, बेअंत सिंह बंजारा, रोहित बेसकर, कमलेश राजवंशी, हिमांशु धुर्वे सहित अन्य मौजूद थे।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने शिकायतकर्ता उत्तम डाली को मौके पर बुलाकर समस्या पूछी। उन्होंने स्वास्थ विभाग के अधिकारी आरके तिवारी व वार्ड मुकद्दम को भी मौके पर ही बुलाया और साफ के निर्देश दिए हैं। यहां खाली पड़े भूखंडों पर फिलिंग (Filling) के निर्देश नपाध्यक्ष ने दिए। इसके साथ ही बैल बाजार क्षेत्र की अन्य समस्याएं भी देखीं। यहां स्थानीय पार्षद, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी ने बताया कि 28 नम्बर शराब की दुकान (Liquor Shop) से रोज गंदगी फैलाई जा रही है, बोलने के बाद भी यह लोग नहीं मानते हैं। यहां बड़ी संख्या में प्रतिबंधित डिस्पोजल ग्लास (Disposal Glass) भी पड़े मिले। इस पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि आप शराब दुकान संचालक को नोटिस जारी करिए और यदि गंदगी करने से बाज नहीं आते हैं तो कार्रवाई करिए, सफाई व्यवस्था में किसी से कोई समझौता नहीं होगा।

पुलिस गश्त (Police Patrol) रेग्युलर (Regular) हो, ऐसी व्यवस्था करेंगे

वार्ड पार्षद अमित विश्वास ने नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे को बताया कि शराब दुकान के आसपास खुले में शराब पीने लोग बैठ जाते हैं, निरीक्षण के दौरान भी यह लोग दिखाई दिए। इस नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव से कहा कि वे टीआई (TI) साहब से कॉर्डिनेट (Coordinate) करते हुए इस समस्या का निराकरण कराएं, पुलिस लगातार यहां गश्त करती रहे,ऐसी कोई व्यवस्था बनवाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: