इटारसी। नगर की प्रियदर्शिनी कालोनी (Priyadarshini Colony) से नगर पालिका के सफाई अमले ने बड़ी मात्रा में मलबा निकाला है। यहां के निवासियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इसकी जानकारी देकर वर्षों से हो रही परेशानी से अवगत कराया था।सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले (CMO Smt. Hemeshwari Patle) ने सफाई अमले को निर्देशित करके चेंबर (Chamber) की सफाई करायी तो बड़ी मात्रा में मलबा निकला है। कालोनी के निवासियों ने न्यास कालोनी की मोहल्ला विकास समिति ने नगर पालिका सीएमओ से मांग की है कि कालोनी में चेम्बरों पर जिन लोगों ने अतिक्रमण करके सफाई व्यवस्था में अवरोध पैदा किया है, वे अतिक्रमण जल्द हटाये जाएं और सीवर लाइन तथा चैंबर की सफाई अब सालभर नियमित रूप से चले।
मोहल्ला समिति की एक बैठक दुर्गा मंदिर में हुई जिसमें सीवर लाइन (Sewer Line) और चेंबरों की सफाई होने पर सीएमओ को धन्यवाद दिया है। समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह (Surendra Singh) ने कहा कि यह वर्षों की समस्या है। अतिक्रमण हटाकर नियमित सफाई की जाना चाहिए। एमजीएम कालेज (MGM College) के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो.केएस उप्पल (Prof. KS Uppal) ने कहा कि सफाई नियमित रूप से होती रहना चाहिए, तभी व्यवस्था में सुधार आयेगा।