– स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में समाज की ओर से दिया सहयोग
इटारसी। श्री महावीर जैन समिति ने आज शहर के विकास में योगदान और कई वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान करने पर विधायक के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों का आज रविवार को श्री महावीर जैन स्कूल में सम्मान किया। इस दौरान सभी के लिए जीरो बेस्ट आधारित स्नेहभोज का आयोजन भी किया था।
शहर के विकास और कुछ वर्षों पुरानी समस्याओं को हल करने पर आज रविवार को विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi), मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle), मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma, president of MP Swimming Association) और नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (MLA representative Jagdish Malviya) का श्री महावीर जैन समिति ने सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि समस्याओं को हल करना जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की जिम्मेदारी होती है। बावजूद इसके समाज सम्मान करता है तो काम करने के प्रति जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। विधायक डॉ. शर्मा ने आचार्य विद्यासागर जी का उनको आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रशासनिक अड़चनें नहीं आयीं तो महावीर जैन स्कूल में बास्केटबाल कोर्ट और स्कूल के गेट के लिए वे सहयोग करेंगे।
स्वागत भाषण में अनिल जैन ने कहा कि कुछ समस्याएं लंबे समय तक रहती हैं, लेकिन वे किसी उपयुक्त अवसर के इंतजार में टलती हैं। स्कूल की एक बड़ी समस्या भी वर्तमान में पदस्थ अधिकारियों का इंतजार कर रही थी और उनके ही हाथों हल होना था। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ अरविंद गोईल और डॉ. विद्या जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महावीर जैन समिति के अध्यक्ष पंकज जैन, सचिव जिनेन्द्र जैन सहित सकल जैन समाज के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता पारस जैन ने किया।
ऐसा था भोज का कार्यक्रम
जैन समाज ने नगर पालिका के स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 से प्रेरित होकर सम्मान समारोह में आये अतिथियों और गणमान्यजनों के लिए भोज की व्यवस्था की थी उसमें जीरो बेस्ट का ध्यान में रखा गया था। ऐसा कुछ भी प्रयोग नहीं किया गया जिससे कचरा उत्पन्न हो। खाने में फाइवर की प्लेट और कटोरियां, स्टील की चम्मच, पानी के लिए कागज के गिलास का उपयोग किया था और कार्यक्रम स्थल पर ही डस्टबिन की व्यवस्था की थी ताकि कचरा बाहर न फैले। सीएमओ श्रीमती पटले ने समाज द्वारा दिये सहयोग पर धन्यवाद दिया है।