इटारसी। नगर का गौरव दिवस (Pride Day) और नगर पालिका (Municipality) का स्थापना दिवस कल 23 अप्रैल 2022 को शाम 6 बजे से जयस्तंभ चौक (Jaystambh Chowk) पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों के अलावा नगर के कुछ ऐसे लोगों और संस्थाओं का सम्मान होगा, जिन्होंने अपने कार्यों से शहर का गौरव बढ़ाया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) ने बताया है कि कार्यक्रम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Narmadapuram Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता पूर्व विधायक पं.गिरिजाशंकर शर्मा (former MLA Pt. Girijashankar Sharma) करेंगे। विशेष अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नगर पालिका के प्रशासक मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi) और विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya) रहेंगे। सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने नागरिकों से आग्रह किया है कि नगर के गौरव कार्यक्रम में शामिल होकर अपने नगर के इस उत्सव की गरिमा बढ़ाएं।