इटारसी-धर्मकुंडी मार्ग आजाद चौराहे पर होगा चौड़ा, रुकावटें हटी

इटारसी। शनिवार का दिन पुरानी इटारसी (Old Itarsi) के लिए अच्छी खबर लेकर आया। यहां इटारसी-धर्मकुंडी मार्ग (Itarsi-Dharmkundi Marg) पर मौजूद आजाद चौराहे (Azad Square) पर लगने वाले जाम से अब नागरिकों को जल्दी ही निजात मिलेगी। दरअसल इटारसी-धर्मकुंडी मार्ग पर इस चौराहे पर जाम लगता है। क्योंकि यह संकरा है।
शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) ने नागरिकों की आपसी सहमति से यहां पर सड़क निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराई। यहां मार्किंग (Marking) कराने के लिए भी वे एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) के साथ पहुंचे और नागरिकों की समस्या सुनी। उन्होंने नागरिकों से कहा कि सड़क चौड़ी होने से सभी को फायदा होगा। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण भी कराया जाएगा जिससे सड़क बेहतर दिखे। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी से कहा कि बिजली विभाग (Electricity Department) को बोलकर सड़क के बीच में आ रहे बिजली के पोल जल्दी से हटवा दें। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के निरीक्षण के दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा (BJP Backward Classes Front) के जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी, वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद जिम्मी कैथवास मौजूद थे।

आकर्षक बनाएंगे चौराहा

नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) के नाम पर बने चौराहे को और भी आकर्षक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक (Traffic) व्यवस्था अच्छी होने से आसपास के दुकानदारों को भी फायदा होगा।

इनका कहना है…

विधायक चाहते हैं कि इस रोड के चौराहे पर चौड़ीकरण हो, उन्हीं की मंशा और निर्देश पर आपसी सहमति के जरिए यहां पर सड़क चौड़ाई की मार्किंग आज की है। जल्दी ही सुव्यवस्थित सड़क यहां देखने को मिलेगी। इसके अलावा हम यहां पर दोनों तरफ नाली निर्माण भी करा रहे हैं।
पंकज चौरे, नगर पालिका अध्यक्ष 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *