नगर पालिका सभागार में प्रधानमंत्री का लाईव संबोधन सुना

सेवा-सुशासन-गरीब कल्याण पखवाड़े के तहत कार्यक्रम
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यकाल के 8 साल होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे सेवा-सुशासन-गरीब कल्याण पखवाड़े के तहत आज 31 मई को नगर पालिका सभागार (Municipality Auditorium) में प्रधानमंत्री का लाइव (Live) उद्बोधन सुना। भोपाल (Bhopal) से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी जड़कर हितग्राहियों को संबोधित कया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिमला हिमाचल प्रदेश (Shimla Himachal Pradesh) में हुए कार्यक्रम के माध्यम से देश के किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि राशि वन क्लिक (One Click) से ट्रांसफर (Transfer) की। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को इटारसी (Itarsi) नगर पालिका सभागार में बड़े स्क्रीन पर देखा एवं उद्बोधन को सुना।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा ( BJP) नेता और नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पूर्व पार्षद राकेश जाधव, पुरानी इटारसी नगर मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, राहुल चौरे, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश मैना, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा से राजू सिकंदर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले सहित नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: