शॉर्ट फिल्म और जिंगल प्रतियोगिता में इनको मिले पुरस्कार

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा पिछले दिनों आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पुरस्कृत किया। इस दौरान जिंगल और शॉर्ट फिल्म के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। ये प्रतियोगी प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण के वक्त मौजूद नहीं थे, जिनको बाद में पुरस्कृत किया गया है। शॉर्ट फिल्म काम्पिटीशन में 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिनमें से प्रथम स्थान पर अनमोल राठौर, द्वितीय शैली दुबे और तृतीय पुरस्कार प्रगति द्विवेदी को दिया। रूद्र तिवारी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। इसी तरह से जिंगल प्रतियोगिता में प्रथम मेघा, द्वितीय आदित्य और तीसरा पुरस्कार अवनि अग्रवाल को मिला।

%d bloggers like this: