होशंगाबाद/इटारसी। जिले में मां दुर्गा प्रतिमाओं (Devi Pratima) का विसर्जन (Visarjan) कार्य जारी है। होशंगाबाद और इटारसी में विसर्जन के लिए कुंड तैयार किये हैं। जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।
देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए प्रशासन ने विसर्जन कुंड (Visarjan Kund) एवं स्थान चिन्हित किए जहां पर पंडाल संचालकों ने देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया। सभी विसर्जन कुंड एवं चिन्हित स्थानों पर कार्यपालिक दंडाधिकारियों, पुलिस बल, होमगार्ड बल एवं नगरपालिका का अमला मुस्तैदी के साथ तैनात रहा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन में विजय दशमी पर्व एवं देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए सभी एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।
जिला मुख्यालय पर हर्बल पार्क घाट विसर्जन कुंड में देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया। प्रशासन ने बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु क्रेन की व्यवस्था की थी जिसके माध्यम से कुंड में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इटारसी में मेहरागांव नदी के किनारे बनाए गए विसर्जन कुंड में प्रतिमाओं का विसर्जन आज भी जारी है।
अपर कलेक्टर जीपी माली (Additional Collector GP Mali), एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह (Additional SP Awadhesh Pratap Singh), एसडीएम फरहीन खान (SDM Farheen Khan), एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan), तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया (Tehsildar Shailendra Badonia), निधि चौकसे (Nidhi Chouksey), सीएमओ माधुरी शर्मा (CMO Madhuri Sharma), नायब तहसीलदार ललित सोनी (Naib Tehsildar Lalit Soni) ने विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया तथा लगातार निगरानी रखी। इसी तरह अन्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित एसडीएम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा थाना प्रभारी द्वारा मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन के कार्य की लगातार मानीटरिंग की गई और शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया।