इटारसी। स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में आज नगर पालिका के स्वच्छता विभाग की टीम ने शहर के कुछ क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया और उनसे दैनिक जीवन में कुछ बदलाव करके स्वच्छता में योगदान देने का अनुरोध किया।
आज नगर पालिका (Nagarpalika) के स्वच्छता विभाग की टीम ने एलकेजी कालोनी सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर लोगों को समझाईश दी कि अपने यहां के सेप्टिक टैंक की सफाई हर तीन वर्ष में अवश्य कराना चाहिए। इसके अलावा अपने घर में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए अलग-अलग डस्टबिन का प्रयोग अवश्य करें। कचरा हमेशा कचरा गाड़ी आने पर ही डालें, खुले मैदानों में कचरा न डालें। सफाई रहेगी तो नागरिक स्वस्थ रहेंगे।