बारिश भी कम न कर पाई आज़ादी का उत्साह  

इटारसी। आजादी का अमृत महोत्‍सव वर्ष में नगरपालिका परिषद द्वारा जयस्‍तंभ चौक पर आयोजित स्‍वतंत्रता दिवस का मुख्‍य समारोह बारिश की बूंदों के बीच हर्षोउल्‍लास से मनाया गया।

नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे (Nagar Palika President Pankaj Choure) ने इस अवसर पर राष्‍ट्रध्‍वज तिरंगा फहराया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्‍यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्‍वरी पटले, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिलाध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी, पुरानी इटारसी मंडल अध्‍यक्ष मयंक मेहतो, पार्षद राकेश जाधव, राहुल प्रधान, कन्‍हैयालाल मिहानी, मनजीत कलोशिया, मनीषा हन्‍नू कौर, मनीषा आशुतोष अग्रवाल, अमित विश्‍वास तहसीलदार राजीव दीवान, विनय प्रकाश राजपूत, स्‍वच्‍छता निरीक्षक आरके तिवारी सहित अन्‍य मौजूद थे।

आकाश में उडाए तिरंगे गुब्‍बारे

ध्‍वजारोहण के बाद नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, उपाध्‍यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सीएमओ हेमेश्‍वरी पटले ने आसमान में तिरंगे गुब्‍बारे उडाए।

मुख्‍यमंत्री के संदेश का किया वाचन

इस अवसर पर नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। साथ ही अपने व परिषद के संकल्‍प क्‍लीन व ग्रीन इटारसी को दोहराया। श्री चौरे ने कहा कि हम आजादी के अमृत महोत्‍सव पर यह संकल्‍प लेते हैं कि इटारसी को स्‍वच्‍छता व सुंदरता में नम्‍बर एक पर लेकर आएंगे।

नपा के अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्‍मानित

नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने नगरपालिका के अधिकारी एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री मुकेश जैन, उपयंत्री आदित्‍य पांडे, सहायक राजस्‍व निरीक्षक विनोद कुमार चौधरी, राजेश सराठे, वीरागंगा अहिरवार, प्रकाश चौधरी, राजेश शर्मा, रत्‍नेश पचौरी, संजय कुमार सोहनी, चेतन चौरसिया, प्रशांत दुबे, विनोद पगारे, रोहित कलोशिया, सतीष मिश्रा, सतीश खरे, ब्रजेश वरिष्‍ठ, संतोष तिवारी, मधुर पागे, रवि सिंह, शैलेंद्र दुबे, सैययद आरिफ अली, रितेश श्रीवास, अनुराग रावत, आशीष चौरे, सुमित मालवीय, जगदीश पटेल, कमलकांत बडगोती, सिद्धार्थ गायकवाड, छन्‍नूलाल प्रधान, दिलीप चौरे, अनुभव शुक्‍ला, केशव मालवीय, गौतम रामचरण, संतोष दंगडू को सम्‍मानित करने की घोषणा की। सभी लोग जयस्‍तंभ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्‍मानित होने थे, लेकिन तेज बारिश के कारण अब सम्‍मान समारोह नगरपालिका सभागार में आयोजित होगा।

बच्‍चों की रैली का किया स्‍वागत

गुरुनानक पब्लिक स्‍कूल के स्टूडेंट भारी बारिश में देशभक्ति की अलख जगाते हुए जयस्तंभ चौक तक बहुत ही उत्साह से रैली लेकर पहुंचे। नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि मैं स्कूल प्रबंधन और स्कूल के बच्चों के जज्बे को सेल्यूट करता हूं।