सत्तर वर्ष में नहीं हुआ, इतना विकास करेंगे : पंकज

– नागरिकों ने किया अध्यक्ष एवं पार्षदों का सम्मान
इटारसी। पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में नगर पालिका परिषद (Nagar Palika Parishad) के अध्यक्ष पंकज चौरे का अभिनंदन और निर्वाचित पार्षदों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री चौरे ने वार्ड के लोगों को यहां विकास के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि वार्ड में 70 वर्ष में इतना विकास नहीं हुआ जितना हम पांच वर्ष में करके दिखायेंगे। मैना परिवार व स्थानीय नागरिकों ने नगरपालिका अध्यक्ष व स्थानीय पार्षदों का सम्मान किया। सम्मान समारोह के बाद नपा अध्यक्ष ने वार्ड की प्रमुख समस्याएं देखीं।
श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी (Shri Krishna Janma Ashtami) के दिन वार्ड 06 में मैना परिवार व स्थानीय नागरिकों ने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) व स्थानीय पार्षद जिमी कैथवास, यहां के रहवासी वार्ड 19 के पार्षद राहुल प्रधान व वार्ड 08 की पार्षद श्रीमती ज्योति राजकुमार बाबरिया का सम्मान किया। इस अवसर पर पुरानी इटारसी भाजपा मंडल (Old Itarsi BJP Mandal) के अध्यक्ष मंयक मेहतो, नीलेश चौधरी, पत्रकार राजकुमार बाबरिया, बसंत चौहान, युवा भाजपा नेता शुभम मैना, सौरभ राजपूत, भाजपा नेत्री ममता मालवीय, गोविंद मेहतो, शंशाक मालवीय, आदित्य मैना, रोहित मैना, सोनू मैना, गोलू मैना, मुकेश राय, शेवाज़ अली, नीलू बहोत्रा, प्रशांत प्रजापति, सौरभ कुमार, वाहिद हसन, नीलेश वश्लेश, अंकित कुमार, रोहन कुमार, अरवाज़ खान, दीपक कुमार, बाबुल कुमार, राजू साहू, दीपू कुमार व अन्य युवा साथी मौजूद थे।

सादगी से भरे अध्यक्ष से हैं आशाएं

वार्ड के वरिष्ठ नागरिक व कर्मचारी नेता किशोर मैना ने कहा कि बजरंग बली के आशीर्वाद से पंकज चौरे अध्यक्ष बने हैं, उनके जैसा सरल व सादगीपूर्ण व्यक्तित्व काफी वर्षों बाद नगरपालिका अध्यक्ष बना है। वाल्मीकि समाज व कर्मचारियों की उनसे बड़ी अपेक्षाएं हैं, हमें उम्मीद है वे सभी पूरी करेंगे।

बदलेगी नगर की तस्वीर

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि इस बार युवा पार्षदों की टीम आई है, आने वाले समय में नगर इटारसी (Itarsi) की तस्वीर में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा। शहर सुंदर व ग्रीन होगा। यह आप सभी के सहयोग व साथ से संभव होगा। हम इटारसी को प्रदेश का नम्बर एक शहर बनाएंगे। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि वार्ड 06 में जैसा कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ( MLA Dr Sitasaran Sharma) का आश्वासन है, हम उसी तरह विकास करेंगे। वार्ड विकास की मुख्य धारा से कटा हुआ है। वार्ड में जितना विकास 70 वर्षों में नहीं हुआ, हम उससे कहीं ज्यादा विकास जिमी कैथवास के नेतृत्व में इन 5 वर्ष में करके दिखाएंगे।

नागरिकों के साथ देखी समस्याएं

युवा भाजपा नेता शुभम मैना के नेतृत्व में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे इंद्रपुरा में समस्या देखने भी पहुंचे। यहां पुरानी इंद्रपुरा को दक्षिण बंगलिया से जोडऩे वाली सड़क व नाले पर पुलिया निर्माण की मांग नागरिकों ने रखी। शुभम मैना ने पंकज चौरे को बताया कि इस रास्ते के जुड़ जाने से बंगलिया से पुरानी इटारसी स्कूल जाने वाली बेटियों, बहनों को काफी सुविधा होगी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आश्वासन दिया कि वे विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के साथ बैठकर इस समस्या का निदान कराएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: