होशंगाबाद। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने आज तहसील सोहागपुर में विभिन्न विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद कार्यालय सोहागपुर, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, नगर पंचायत सोहागपुर कार्यालय का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं की प्रगति और कार्यालयीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर ने कार्यालयीन व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। जनपद कार्यालय में मनरेगा, संबल, पेंशन ,आदि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा कर सीईओ सोहागपुर को निर्देशित किया कि हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों को समय पर राशि का भुगतान सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय सोहागपुर तथा नगर पंचायत सोहागपुर कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को कार्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारने तथा अभिलेखों का व्यवस्थित रख-रखाव करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सोहागपुर भारती मेरावी (SDM Sohagpur Bharti Meravi), सीईओ सोहागपुर श्रीराम सोनी (CEO Sohagpur Shriram Soni), सीएमओ विनोद रघुवंशी (CMO Vinod Raghuvanshi) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।