स्वच्छता के लिए सीएमओ ने किया वार्डों का भ्रमण

इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) ने स्वच्छता शाखा के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आज शहर के अनेक वार्डों में भ्रमण कर स्वच्छता गतिविधियां देखीं और जहां कमियां पायी गईं वहां व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश सुपरवायजर को दिये।सीएमओ श्रीमती पटले ने आज दशमेश कालोनी (Dashmesh Colony), कुर्मी मोहल्ला (Kurmi Mohalla), बिन्द्रा गली (Bindra Gali), वर्धमान मॉल (Vardhman Mall) के आसपास, तिलक मार्केट (Tilak Market), बस स्टैंड (Bus Stand) के आसपास जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सीएमओ (CMO) ने इस दौरान वार्डवासियों से सफाई संबंधी कमियों की जानकारी भी ली और स्वच्छता अमले को उनमें सुधार के निर्देश भी दिये।

यह समस्याएं आयी सामने

इस दौरान नागरिकों ने कुछ वार्डों में कचरा गाड़ी का समय पर नहीं आने, एक दिन के अंतर से झाड़ू लगने, नालियों की सफाई भी नियमित नहीं होने जैसी समस्याएं बतायीं जिस पर सीएमओ श्रीमती पटले ने सुपरवायजर (supervisor) को सख्त हिदायत देकर कचरा वाहनों को समय पर आने के लिए और नालियों तथा सड़कों की सफाई नियमित हो, इसके लिए ताकीद किया।

 

%d bloggers like this: