इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Certified Officer Smt. Hemeshwari Patle) ने आज स्वच्छता अमले के साथ वार्डों में जाकर स्वच्छता गतिविधियां देखीं और वार्ड में स्वच्छता पाठशाला लगाकर नागरिकों को स्वच्छता बनाये रखने नगर पालिका का सहयोग करने को कहा।
इस दौरान उन्होंने वार्ड के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्यायें जानीं और उनको निराकृत करने का आश्वासन भी दिया। कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण भी किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, स्वच्छता विभाग से कमलकांत और जगदीश पटेल सहित स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम भी मौजूद रही।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं स्वास्थ्य शाखा टीम ने आज बाजार क्षेत्र के अलावा वार्ड नंबर 18 एवं 19 का भ्रमण किया और जनता के साथ स्वच्छता की पाठशाला लगाकर नागरिकों को स्वच्छता से ही स्वास्थ्य है विषय पर बातचीत कर उनको स्वच्छता बनाये रखने के प्रति जागरुक किया। उन्होंने वार्डवासियों की समस्याएं सुनी और वार्ड में समस्याओं का निराकरण भी किया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने वार्ड 4 में विधायक निधि से बन रहे स्कूल में भवन का भी निरीक्षण किया। वे पुरानी इटारसी में मीठा कुआ के पास बन रहे वृद्ध आश्रम के निर्माण कार्यों का जायजा लेने भी पहुंची। यहां भी वार्ड के लोगों को स्वच्छता के बारे समझाइश दी गई।
शपथ ग्रहण करायी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी। लोगों ने शपथ ली कि वे अपने घर, दुकान, कार्यस्थल एवं सार्वजनिक स्थान को साफ-सुथरा रखेंगे। इधर-उधर कूड़ा नहीं फैकेंगे, अन्य किसी को भी कूड़ा नहीं फैंकने देंगे, दो कूड़ेदान का इस्तेमाल करेंगे जिसमें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखेंगे, स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करेंगे।