बकाया कर जमा करने एवं समस्या निवारण के लिए शिविर कल से

इटारसी। नगर पालिका (Nagarpalika) द्वारा करदाताओं (taxpayers) की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संपत्ति कर, जलकर एवं जन समाधान शिविर (Jan Samadhan Camp) का आयोजन 8, 9 एवं 10 दिसंबर को नगर पालिका के परिसर में किया जाएगा
इस तीन दिवसीय शिविर में सभी नागरिक जिनका संपत्ति कर, जलकर एवं अन्य बकाया के साथ ही कोई समस्या है, वे शामिल होकर समाधान करा सकते हैं।