दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए शिविर 22 को पथरोटा में

इटारसी। दिव्यांगों को निकटतम स्थानों पर शिविर लगाने के कलेक्टर के आदेश पर कांग्रेस ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। कांग्रेस ने कहा कि होशंगाबाद जिले के इटारसी, सिवनी बनापुरा, सोहागपुर विधानसभा के दिव्यांग केसला, सुकतवा, सोहागपुर से अनेक वर्षों से दिव्यांग प्रमाण पत्र लेने दूरदराज इलाकों से जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में जाते थे। इटारसी नगर पालिका (Nagarpalika) में 34 वार्ड आते हैं जिसमें अनेक दिव्यांग निवासरत हैं। कांग्रेस ने शासन प्रशासन का आभार जताते हुए इटारसी, केसला ब्लाक एवं आसपास के ग्रामीण अंचल के दिव्यांगों से अनुरोध किया है कि वे 22 नवंबर को परीक्षण हेतु पथरोटा हाई स्कूल अवश्य जाएं।
पूर्व गृह राज्य मंत्री विजय दुबे काकूभाई (Former Minister of State for Home Vijay Dubey Kakubhai), मोहन झलिया, अवध पांडेय, मयूर जायसवाल, हुफैजा वोहरा, पृथ्वी रघुवंशी, अजय शुक्ला, पारस जैन, प्रतीक मालवीय, मयंक चौर, नरेश चौहान, इरशाद अहमद सिद्दीकी, नीलेश मालोनिया, सजल जायसवाल, गौरव चौधरी गोल्डी, शशांक बैस गोल्डी, प्रणय मिश्रा, सोनू बकोरिया, मनीष चौधरी, आदि ने दिव्यांगों से शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है।

%d bloggers like this: