इटारसी। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद इटारसी के नवाचार प्रदेश स्तर पर सराहे जा रहे हैं। पहले कचरे से मेज, टेबिल, कुर्सी बनाकर प्रदेश स्तर पर प्रशंसा मिलने के बाद अब एक और नवाचार सामने आया है।
नगर पालिका के जिलवानी स्थित कचरा डंपिंग मैदान के पास ही नगर पालिका कचरे से नवाचार भी कर रही है। इससे पूर्व भोपाल में प्रदेशभर की नगर पालिकाओं की मीटिंग में उच्चाधिकारियों ने नगर पालिका इटारसी द्वारा कचरे से फर्नीचर बनाने के नवाचार की जमकर प्रशंसा की थी और अन्य नगर पालिका के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को इटारसी के इस नवाचार से सीख लेने को कहा था।
अब नगर पालिका इटारसी ने कचरे से दीवार घड़ी तैयार की है। पिछले दिनों नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने जिलवानी पहुंचकर इस नवाचार का अवलोकन किया और इसकी सराहना की थी तो अब मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने भी वहां पहुंचकर इस नवाचार को देखा और सराहना की।
गौरतलब है कि जिलवानी में कचरे से पहले पेवर ब्लॉक बनाने का नवाचार किया था। इसके बाद बेंच, मेज, कुर्सी बनायी थीं। इटारसी के शांतिधाम में कचरे से निर्मित बेंच भी लगायी गयी हैं। अब एक और नवाचार कचरे से दीवार घड़ी का किया है। निश्चित ही यह भी प्रदेश स्तर पर एक मिसाल कायम करेगा। यहां पालीथीन को रिसाइकिल करके बेंच और अन्य सामग्री भी बन रही हैं।