इटारसी। बीच रोड पर फल बेचकर यातायात अवरुद्ध करने वाले फल विक्रेताओं को आज नगर पालिका (Nagarpalika)की टीम ने निर्धारित स्थल पर बैठकर कारोबार करने की समझाईश दी है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patel) ने कहा कि अभी केवल समझाईश दी जा रही है कि बीच सड़क पर खड़े होकर यातायात अवरुद्ध न करें, इससे अन्य लोगों को परेशानी होती है। लगातार समझाईश के बावजूद कुछ फल विक्रेता मान ही नहीं रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने हाथठेलों पर फल और सब्जी का धंधा करने वालों से कहा है कि वे निर्धारित स्थल पर ही अपना धंधा करें ताकि किसी को परेशानी न हो।