इटारसी। नगर पालिका कार्यालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) की गतिविधियां प्रारंभ की जा रही हैं। इन गतिविधियों के अंतर्गत 30 नवंबर 2021, मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शहर के नागरिकों से इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वच्छ भारत अभियान (Clean India Movement) में अपनी सहभागिता निभाकर शहर की स्वच्छता में सहयोग देने का अनुरोध किया है। ये सभी प्रतियोगिताएं केवल इटारसी नगर पालिका सीमा क्षेत्र के प्रतियोगियों के लिए ही हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle) ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत 30 नवंबर को पोस्टर/ड्राइंग, जिंगल, फिल्म, भित्ति चित्र और नुक्कड़ नाटक का आयोजन अटल पार्क में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। ड्राइंग प्रतियोगिता (Drawing competition) में एक स्टुडेंट कैटेगरी होगी और दूसरी ओपन फॉर आल रहेगी। इस प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगी को ड्राइंग में इस्तेमाल होने वाली सामग्री स्वयं ही लाना होगा। शेष प्रतियोगिताओं में आयु का कोई बंधन नहीं रहेगा।
ड्राइंग, भित्तिचित्र, मूवी, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता स्वच्छ भारत अभियान के विषय पर आधारित रहेगी जिसमें प्रतियोगिता होम कम्पोस्टिंग, इटारसी रहेगा नंबर वन, थ्री आर रिड्यूस, रीयूज और रिसायकिल, मेरा थेला मेरे साथ, गीला कचरा, सूखा कचरा, डस्टबिन का प्रयोग, पॉलिथिन मुक्त शहर, स्वच्छ नदी-नाले जैसे विषय शामिल किये जा सकते हैं। नुक्कड़ नाटक के लिए अधिकतम 10 मिनट और लघु फिल्म के लिए अधिकतम 6 मिनट निर्धारित रहेंगे। लघु फिल्म स्वरचित होना जरूरी है। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपए और तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए है। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतियोगी को अपनी एंट्री www.itarsinagarpalika.org पर जाकर ‘स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 प्रतियोगिताएं’ (Cleanliness Survey 2022 Competitions) पर क्लिक करके फार्म को भरना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर है। प्रतियोगिता में उन्हीं को शामिल किया जाएगा जो उपरोक्त तरीके से प्रविष्ठि भरेंगे, जो ऑनलाइन होगा। ऑफलाइन प्रविष्ठियां मान्य नहीं की जाएंगी। जिंगल और लघु फिल्म के वीडियो नगर पालिका के वाट्सअप नंबर 9424924958 पर अपलोड किये जा सकेंगे। शेष तीन प्रतियोगिता ड्राइंग, भित्तिचित्र और नुक्कड़ नाटक अटल पार्क में होंगे। प्रतियोगिता संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर-8085841764 और 9827985826 पर संपर्क किया जा सकता है।